हॉरर कहानी कैसे लिखी जाती है?

हॉरर कहानी

हॉरर कहानी किसे रोमांचक नहीं लगती| भले ही हम कितना भी कहें कि हमें हॉरर कहानी नहीं पसंद, पर असल में जब हम हॉरर कहानी पढ़ना या सुनना शुरू करते हैं, तो हम भी कहानी के साथ ही बह जाते हैं| 

यही सोच लेकर हम आज आपके साथ कुछ टिप्स लेकर आये हैं कि आप कैसे अपना सफर शुरु कर सकते हैं एक लेखक के रूप में, और कैसे अपनी एक हॉरर कहानी आप दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं।

अपनी हॉरर कहानी में एक श्रेणी चुनें 

सही श्रेणी का चुनाव करना एक महत्वपूर्ण काम है| कोई भी कहानी शुरू करने से पहले एक सही श्रेणी का चुनाव जरूर कर लें ताकि आपके रीडर्स को ये अंदाजा हो सके कि वो कहानी में क्या पढ़ने वाले हैं। कहानियाँ कई श्रेणियों में लिखी जाती है जैसे भूतों की कहानी, रोमांटिक कहानी, कॉमेडी , साइंस फिक्शन , फैमिली ड्रामा इत्यादि। ये कहानी को उसकी सही पहचान दिलाता है और कहानी के सही रिडर्स चुनने में आपकी मदद करता है।

कॉन्सेप्ट के अनुसार कहानी का नाम चयन करना  

अक्सर लेखक ये गलती कर बैठते हैं, कहानी का नाम और कहानी एक दूसरे से मेल नहीं खाती| इसलिए जब भी आप अपनी कहानी का नाम चुनें ये ध्यान रखें कि वो नाम आपकी कहानी पर हो और खासकर रोमांचक हो ताकि रीडर्स आपकी कहानी के नाम से ही आपकी कहानी की तरफ खींचे चले आये| क्योंकी हम जब भी कोई कहानी पढ़ते हैं तो हमारी पहली नज़र कहानी के नाम पर रहती है| अगर आपकी कहानी का नाम आकर्षक नहीं है तो वो अक्सर ज़्यादा रीडर्स लाने में असमर्थ रह जाता है|

हॉरर कहानी के चित्रण और प्लॉट को आकर्षक तरीके से पेश करें 

हर एक कहानी में एक मुख्य प्लॉट के अलावा कई छोटे-छोटे सब – प्लॉट होते हैं जो कहानी को लंबे समय तक चलाने में आपकी मदद करते हैं, जो न तो केवल नए किरदार को जोड़ते है बल्कि उन्हीं किरदारों को बांधकर रखते हैं, जिससे आप आगे ट्विस्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन छोटे सब प्लॉट की जर्नी भी छोटी होती है, लेकिन आप इसमें कई सारे सब प्लॉट जोड़कर इन्हें रोमांचित और लंबा बना सकते हैं।

कहानी के हर पात्र को मनोरंजक बनाये

कहानी में किरदारों को रोमांचक बनाना एक मुख्य भूमि रखता है| इससे आपकी कहानी रीडर्स के दिल तक जल्दी पहुंच पाती है| कहानी के सभी किरदारों की ढंग से व्याख्या करना उनकी भावनाओं से लेकर आदतें और उनकी सोच तक रीडर्स के सामने सलीके से परोसने की कला कहानी को मनोरंजक बनाती है। ध्यान रहे, आपके रिडर्स को आपकी कहानी के किरदारों से प्यार हो जाना चाहिए, ये रिडर्स को कहानी से बांधने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। हर एक किरदार की एक अपनी कहानी होती है, बस आपको उनकी कहानियों को भी अपनी कहानी के साथ सलीके से जोड़ना है बस फिर देखिये कैसे आपके किरदार आपके रीडर्स की रोज़ की ज़िन्दगी का एक प्रमुख हिस्सा बन जाते हैं |

ट्विस्ट को सही से जोड़े 

हॉरर कहानी की रीढ़ या कोई भी कहानी की रीढ़ होती है ‘ट्विस्ट’, जो न केवल कहानी को लंबा बनाने में मदद करती है, बल्कि कहानी में जान फूंकने का काम भी करती है| आप समय-समय पर कहानी में नए ट्विस्ट डाल सकते हैं, जिससे आपकी कहानी लम्बे समय तक चले| हाँ मगर, ट्विस्ट डालते वक़्त इस बात पर भी ध्यान रखें कि आपकी कहानी का मकसद अपनी जगह पर स्थिर हो | अक्सर लेखक ये भूल कर बैठते हैं, जिससे ट्विस्ट के साथ उनकी असल कहानी खो जाती है, जिससे रीडर्स कहानी से अपना इंटरेस्ट खोने लगते है| 

हॉरर कहानी  कैसे लिखी जाती है, इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ‘ पॉकेट नॉवेल’ की ऑनलाइन कहानी प्रकाशित वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जहां हॉरर कहानियाँ – खौफ, मण्डोलिका, रुद्रमा, तंत्र भैरवी जैसी कई हॉरर कहानियों की लिस्ट मौजूद है, जिन्हें पढ़कर आप अपनी कहानी लिखने की कला में मदद ले सकते हैं,  साथ ही ‘पॉकेट नॉवेल’ के साथ आप भी अपने लेखन के सफर की शुरुआत करके लेखन में करियर बना सकते हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *